RBI Repo Rate Cut : अगर आप भी अपने सपनों का घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं या कार लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। RBI यानी रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही ब्याज दरों में बड़ी कटौती कर सकता है। इससे होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन लेना काफी सस्ता हो जाएगा।
4 साल बाद राहत की उम्मीद
पिछले चार सालों से लगातार बढ़ती ब्याज दरों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी थी। लेकिन अब हालात बदलते नजर आ रहे हैं। पहली बार ऐसा हुआ है कि बड़े बैंक जैसे SBI और HDFC ने अपनी लोन दरों में 0.50% तक की कटौती की है। इसका मतलब है कि अब होम लोन की ब्याज दरें 8% से भी नीचे आ गई हैं। यानी EMI में सीधी राहत।
RBI की अगली मीटिंग पर टिकी निगाहें
RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की अगली बैठक 4 से 6 जून के बीच होनी है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बैठक में RBI रेपो रेट में 0.50% से 0.75% तक की कटौती कर सकता है। अगर ऐसा हुआ, तो जून से लेकर दिवाली तक का वक्त लोन लेने वालों के लिए गोल्डन पीरियड हो सकता है।
क्यों हो रही है ब्याज दर में कटौती की बात?
SBI सिक्योरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट सनी अग्रवाल का कहना है कि फिलहाल के आर्थिक हालात ब्याज दर में कटौती के लिए एकदम सही हैं। महंगाई पर कंट्रोल है, जीडीपी ग्रोथ भी स्थिर है और मॉनसून भी सामान्य रहने की उम्मीद है। इन सब फैक्टर्स को देखते हुए RBI के पास रेपो रेट घटाने का अच्छा मौका है।
रेपो रेट में कटौती का मतलब क्या है?
रेपो रेट वो दर होती है जिस पर RBI बैंकों को कर्ज देता है। जब RBI इसे कम करता है, तो बैंक भी अपने ग्राहकों को सस्ता लोन देने लगते हैं। इसका सीधा फायदा उन लोगों को होता है जो नया होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं। EMI घटने से जेब पर दबाव कम होता है और खर्च करने की ताकत बढ़ती है।
मौजूदा ट्रेंड क्यों है अहम?
अभी जो ट्रेंड देखने को मिल रहा है, वो पिछले कई सालों के मुकाबले अलग है। जुलाई 2019 के बाद पहली बार रिटेल महंगाई दर सबसे निचले स्तर पर पहुंची है। ऐसे में RBI पर ब्याज दरें कम करने का दबाव नहीं, बल्कि स्पेस है। यानी राहत की पूरी उम्मीद बनती है।
अगर आप लोन लेने की सोच रहे हैं तो…?
जिन लोगों ने अब तक लोन नहीं लिया या जिनका होम लोन अप्रूवल प्रोसेस में है, उनके लिए यह समय एक सुनहरा मौका हो सकता है। ब्याज दरें कम होंगी तो EMI भी घटेगी और लोन चुकाना आसान हो जाएगा।